रेलवे ट्रैक सुरक्षा समिति का किया गया गठन
Jamshedpur News :
रेलवे ट्रैक पर लगातार मिलने वाले पत्थर, कभी कपलिंग टूटने, तो कभी पटरी को ही हिला देने जैसी घटना ने कोल्हान में रेलवे की नींद उड़ा दी है. रेलवे की सुरक्षा बड़ी चुनौती बन गयी है. हादसों और बाहरी साजिशों की आशंका को देखते हुए जीआरपी और आरपीएफ ने संयुक्त रूप से एक नई रणनीति अपनायी है. रेलवे ट्रैक की सुरक्षा को मजबूत बनाने के लिए रेलवे ट्रैक सुरक्षा समिति का गठन किया गया है, जिसमें जीआरपी, आरपीएफ, सिविल पुलिस के साथ ट्रैक किनारे रहने वाले जागरूक नागरिकों को शामिल किया गया है. समिति का मुख्य उद्देश्य ट्रैक की निरंतर निगरानी करना और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तत्काल सूचना अधिकारियों तक पहुंचाना है. इसके लिए एक विशेष वाट्सएप ग्रुप बनाया गया है, जहां समिति के सदस्य घटनास्थल की तस्वीरें, वीडियो और अन्य जानकारी साझा कर सकेंगे. पुलिस टीम इन संदेशों की डिजिटल पेट्रोलिंग के जरिए समीक्षा करेगी और आवश्यकतानुसार त्वरित कार्रवाई करेगी. हर दिन ड्यूटी पर लगाये गये पुलिसकर्मी इस ग्रुप पर आने वाले संदेशों की मॉनिटरिंग करेंगे, ताकि कोई भी सूचना की अनदेखी न हो.सुरक्षा को और पुख्ता बनाने के लिए रात के समय संयुक्त फुट पेट्रोलिंग की जायेगी. साथ ही, सोशल मीडिया और स्थानीय स्तर पर जागरुकता अभियान चलाकर नागरिकों को सतर्क किया जायेगा, ताकि वे ट्रैक के पास किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत दें. रेलवे का मानना है कि तकनीक और नागरिकों की भागीदारी से ट्रैक तोड़फोड़ व हादसों की घटनाओं को रोकना संभव होगा. हाल के दिनों में ट्रेन डिरेलमेंट के कई मामले सामने आने के बाद इस पहल को बेहद जरूरी माना जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

