जमशेदपुर. गिरीडीह में 10-12 नवंबर तक झारखंड स्टेट सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में जमशेदपुर की सारा शर्मा ने महिला एकल वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया. उन्होंने फाइनल में रांची की योगिता बोरा को मात दी. यह पहला मौका है जब सारा ने सीनियर महिला वर्ग में खिताब अपने नाम किया है. टाटा स्टील ट्रेनिंग सेंटर की प्रशिक्षु सारा शर्मा इससे पहले जूनियर प्रतियोगिताओं में कई खिताब जीत चुकी हैं. वहीं, सीनियर पुरुष एकल वर्ग में सरायकेला के शांतनु शर्मा विजेता व जमशेदपुर के सूरज प्रताप सिंह उपविजेता रहे. जमशेदपुर के कृष दुबे को तीसरा स्थान मिला. सारा व कृष दुबे टाटा स्टील ट्रेनिंग सेंटर में कोच विवेक शर्मा की निगरानी में ट्रेनिंग करते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

