जमशेदपुर. सांसद खेल महोत्सव के तहत रविवार को रामदास भट्ठा कम्युनिटी सेंटर में ओपन वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. पुरुष वर्ग में रामदास भट्ठा कम्युनिटी सेंटर की टीम चैंपियन बनी. पूर्वी सिंहभूम की टीम को दूसरे स्थान पर रही. टाटा स्टील ट्रेनिंग सेंटर को तीसरा स्थान मिला. सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार पुरुषोत्तम रंजन को दिया गया. महिला वर्ग में पूर्वी सिंहभूम की टीम विजेता रही. रामदास भट्ठा की टीम उपविजेता व केरला पब्लिक स्कूल की टीम तीसरे स्थान पर रही. सुप्रिया दुबे को बेस्ट प्लेयर घोषित किया गया. प्रतियोगिता में 250 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. बालक वर्ग में 18 व महिला वर्ग में पांच टीमें शामिल हुई. खेल का उद्घाटन सांसद विद्युत वरण महतो ने किया. मौके पर गंगावली राय, एम भास्कर राव, शकील अहमद, आरके मिश्रा, सुनील राय, हरेराम सिंह व आरके मिश्रा मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

