एयरबैग खुलने की वजह से टला बड़ा हादसा
Jamshedpur News :
साकची जेल चौक के पास गुरुवार को दो कार के बीच सीधी टक्कर हो गयी. टक्कर होने के बाद कार का एयरबैग खुल गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया. इस घटना में भुइयांडीह नितिबाग कॉलोनी निवासी मोहित शर्मा, उनकी पत्नी प्रियंका शर्मा घायल हो गये. जबकि कार में सवार एक महिला को भी चोट लगी. हादसे के बाद दोनों कार में सवार लोगों के बीच विवाद हो गया. वहीं स्थानीय लोग भी जुट गये. इसके बाद घायलों को अस्पताल भेजा गया. भुइयांडीह नितिबाग कॉलोनी निवासी मोहित शर्मा ने बताया कि वह घर से पत्नी के साथ साकची की ओर जा रहे थे. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही लाल रंग की कार ने काफी तेज गति में आकर टक्कर मार दी. मैंने काफी बचाने का प्रयास किया. बावजूद पश्चिम बंगाल की नंबर प्लेट वाली कार ने सीधी टक्कर मार दी. इस घटना में पत्नी और मुझे चोट लगी. पत्नी पूर्व से बीमार है. उक्त मार्ग से गुजर रही पूर्वी विधानसभा की विधायक पूर्णिमा साहू भी हादसा देख कर रुक गयीं. जानकारी मिलने पर साकची थाना की पुलिस पहुंची और लाल रंग की कार को थाना ले गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

