Jamshedpur News :
साकची थाना अंतर्गत एमआर ज्वेलर्स में सेल्समैन के द्वारा सोना चोरी कर बेचने के मामले में पुलिस ने जुगसलाई सेवा सदन के पास रहने वाले रितिक सिंह को गिरफ्तार किया है. साकची थाना में पूछताछ के बाद पुलिस ने रितिक सिंह को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. पुलिस के अनुसार रितिक सिंह की प्रेमिका एमआर ज्वेलर्स में सेल्समैन का काम करती थी. उसने दुकान से गहना चोरी कर रितिक सिंह को दी थी, जिसे उसने बेच दिया. इस मामले में वर्ष 2024 में साकची थाना में केस दर्ज कराया गया था. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने रितिक सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इस मामले में आरोपी युवती ने कोर्ट से जमानत ले ली है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

