Jamshedpur News :
सोनारी स्थित आरएमएस खूंटाडीह स्कूल 25 साल का हो गया. स्कूल की स्थापना के 25 साल होने के उपलक्ष्य में अगले एक साल तक स्कूल में शैक्षणिक, सामाजिक व सांस्कृतिक धरोहरों पर आधारित विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. इसकी शुरुआत पांच अप्रैल से हो रही है. स्कूल की स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने के अवसर पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. जिसमें स्कूल की स्थापना से लेकर अब तक के सफर पर विस्तृत चर्चा की गयी.169 बच्चों के साथ हिंदी मीडियम से हुई थी स्कूल की शुरुआत
इस दौरान स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष संजय केडिया ने कहा कि 2001 में 169 बच्चों के साथ हिंदी मीडियम से स्कूल की शुरुआत की गयी थी. जहां पहली से पांचवीं तक की पढ़ाई होती थी. वहीं, 2002 में अंग्रेजी मीडियम स्कूल की शुरुआत सिर्फ 51 बच्चों के साथ हुई थी. आज स्कूल को सीबीएसई बोर्ड की संबद्धता मिल गयी है, जिसमें 1400 बच्चे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हासिल कर रहे हैं. इस दौरान प्रिंसिपल डॉ परिणिता शुक्ला ने कहा कि स्कूल को अपग्रेड करने के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया जा रहा है. स्कूल में एआइ व रोबोटिक्स लैब की शुरुआत की जा रही है. इस अवसर पर बताया कि हर साल 75 गरीब बच्चों को स्कॉलरशिप दी जाती है. इस अवसर पर राजस्थान मैत्री संघ के सचिव सुशील अग्रवाल भी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

