मुंगेर जेल में पिता रौशन झा की जमानत कराने बहन के साथ गया था रक्षित
बुधवार की रात खाना खाकर होटल से निकला, सुबह मिला शव
Jamshedpur News :
बड़ा गोविंदपुर स्थित दयाल सिटी निवासी रौशन झा के बेटे रक्षित झा (18 वर्ष) की जमालपुर रेलवे स्टेशन के यार्ड लाइन पर ट्रेन से कटने से मौत हो गयी. रक्षित झा मुंगेर जेल में बंद अपने पिता रौशन झा की जमानत कराने गत 10 नवंबर को बहन के साथ मुंगेर गया था. रौशन झा धोखाधड़ी के एक केस में मुंगेर जेल में बंद हैं. हादसे की जानकारी मिलने पर मृतक के परिजन मुंगेर पहुंचे. रेल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजन के अनुसार रक्षित झा अपनी बहन व एक रिश्तेदार के साथ गत 10 नवंबर को मुंगेर पहुंचा था. वे लोग पिता रौशन झा की जमानत के लिए मुंगेर गये थे. बुधवार को भाई-बहन ने मुंगेर जेल में बंद पिता रौशन झा से मुलाकात की. जिसके बाद होटल लौट गये.रात में खाना खाने के बाद बहन कमरे में सो गयी, जबकि रक्षित झा होटल से निकल गया. देर रात जब बहन आद्रिका झा की नींद खुली तो रक्षित गायब था. उसने कई जगहों पर उसकी तलाश की, लेकिन पता नहीं चला. जिसके बाद उसने स्थानीय थाना में रक्षित के गुम होने की शिकायत की. गुरुवार की सुबह बहन को पुलिस ने फोन कर बताया कि जमालपुर स्टेशन के यार्ड लाइन में एक युवक का शव रेलवे ट्रैक पर मिला है. जिसके बाद बहन घटनास्थल पर पहुंचीं और शव की शिनाख्त की. रक्षित की मौत से घरवालों का रो- रो कर बुरा हाल था. परिजन के अनुसार रक्षित शांत स्वभाव का लड़का था. मालूम हो कि पिछले दिनों गोविंदपुर दयाल सिटी निवासी रौशन झा को मुंगेर पुलिस ने धोखाधड़ी के एक केस में गिरफ्तार की थी. रौशन झा पर नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी करने का आरोप है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

