Jamshedpur news.
विधायक मंगल कालिंदी ने गुरुवार को विधानसभा सत्र के शून्यकाल में दिव्यांगों पंचायत चुनाव में आरक्षण व विशेष प्रावधान देने की मांग को उठाया. उन्होंने कहा कि दिव्यांगों को पंचायत चुनाव में प्राथमिकता मिलने से लोकतंत्र की मूल भावना साकार होगी. वे समाज के हर क्षेत्र में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं, लेकिन राजनीतिक प्रतिनिधित्व से वे अब भी वंचित हैं. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़, तमिलनाडु और राजस्थान जैसे राज्यों में पहले से ही पंचायत चुनावों में विकलांग जनों को प्रतिनिधित्व दिया जा रहा है. ऐसे में झारखंड सरकार को भी इस संवैधानिक अधिकार को लागू करने में कोई कठिनाई नहीं होनी चाहिए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

