Jamshedpur News :
एलबीएसएम कॉलेज में झारखंड स्थापना दिवस की रजत जयंती के मौके पर भाषण, वाद-विवाद, निबंध लेखन और पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. समारोह का उद्घाटन प्रिंसिपल डॉ. अशोक कुमार झा के अध्यक्षीय संबोधन से हुआ. उन्होंने कहा कि झारखंड ने विकास की दिशा में उल्लेखनीय प्रगति की है, लेकिन अभी भी कई चुनौतियां शेष हैं. उन्होंने बताया कि कॉलेज ने अब तक 100 से अधिक विद्यार्थियों को टाटा जैसी प्रमुख कंपनियों में प्लेसमेंट दिलाया है. कार्यक्रम का संचालन एनएसएस इकाई के समन्वयक प्रो. विनोद कुमार, प्रो. अरविंद प्रसाद पंडित और डॉ. संचिता भूई सेन ने किया. निर्णायक मंडल में डॉ. मौसुमी पॉल, डॉ. विनय कुमार गुप्ता, प्रो. पुरुषोत्तम प्रसाद, प्रो. संतोष राम, प्रो. रितु और डॉ. स्वीकृति शामिल थी. विजेताओं को 14 नवंबर को सम्मानित किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

