29.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur News : सरकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना प्राथमिकता : कर्ण सत्यार्थी

भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी कर्ण सत्यार्थी ने मंगलवार को पूर्वी सिंहभूम जिले के 25वें उपायुक्त के रूप में पदभार ग्रहण किया. समाहरणालय स्थित उपायुक्त कार्यालय में निवर्तमान उपायुक्त अनन्य मित्तल ने उन्हें पदभार सौंपा.

पूर्वी सिंहभूम में 25वें उपायुक्त के रूप में कर्ण सत्यार्थी ने कार्यभार संभाला

निवर्तमान उपायुक्त अनन्य मित्तल ने दी शुभकामनाएं

Jamshedpur News :

भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी कर्ण सत्यार्थी ने मंगलवार को पूर्वी सिंहभूम जिले के 25वें उपायुक्त के रूप में पदभार ग्रहण किया. समाहरणालय स्थित उपायुक्त कार्यालय में निवर्तमान उपायुक्त अनन्य मित्तल ने उन्हें पदभार सौंपा. इस मौके पर उप विकास आयुक्त, परियोजना निदेशक (आईटीडीए), एसडीओ धालभूम, एडीसी समेत कई वरीय पदाधिकारी, विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी एवं मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित थे.

कर्ण सत्यार्थी इससे पूर्व गुमला जिले में उपायुक्त के रूप में पदस्थापित थे. पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जिले के समग्र विकास, सुशासन और जनहित में संचालित योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन को प्राथमिकता दी जायेगी. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाना और अंतिम व्यक्ति को उसका लाभ दिलाना उनका लक्ष्य होगा.

निवर्तमान उपायुक्त अनन्य मित्तल ने अपने कार्यकाल के दौरान मिले सहयोग के लिए अधिकारियों एवं कर्मचारियों को धन्यवाद दिया. उन्होंने विश्वास जताया कि कर्ण सत्यार्थी के नेतृत्व में पूर्वी सिंहभूम जिला विकास की नई ऊंचाइयों को छुयेगा. उन्होंने हाल ही में संपन्न लोकसभा व विधानसभा चुनावों के शांतिपूर्ण संचालन में सहयोग देने के लिए जनता, प्रशासनिक अधिकारियों, कर्मचारियों एवं मीडिया का आभार जताया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel