Jamshedpur news.
मानगो गांधी मैदान स्थित मानगो नगर निगम कार्यालय परिसर में मंगलवार को ””स्वच्छता की सेवा”” अभियान के तहत सफाई मित्रों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में 200 से अधिक सफाई मित्रों के प्राथमिक स्वास्थ्य की जांच की गयी और उन्हें स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा आवश्यक दवाइयां भी उपलब्ध कराई गयी. इसके साथ ही उन्हें सोशल सिक्योरिटी योजनाओं और नमस्ते पोर्टल से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी भी दी गयी, ताकि वे इन सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकें. कार्यक्रम में मानगो नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त, नगर प्रबंधक निशांत कुमार, सेनेटरी एंड फूड इंस्पेक्टर और सफाई पर्यवेक्षकों की देख-रेख में आयोजित शिविर में 200 से अधिक सफाई मित्रों के स्वास्थ्य की जांच की गयी. नगर प्रबंधक निशांत कुमार ने बताया कि शिविर का मुख्य उद्देश्य शहर को स्वच्छ रखने वाले सफाईकर्मियों के स्वास्थ्य की देखभाल करना था. भविष्य में भी ऐसे आयोजन किये जाते रहेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

