10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रधानमंत्री आवास योजना: किस्त जमा नहीं कराने वाले लाभुकों का आवंटन होगा रद्द, 5 अप्रैल को फिर होगी लॉटरी

बिरसानगर प्रधानमंत्री आवास योजना में आवेदन के लिए जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति ने एक और अवसर प्रदान किया है. 5 अप्रैल को फिर लॉटरी होगी. यदि कोई आवेदक अब तक बिरसानगर पीएम आवास योजना के लिए आवेदन जमा नहीं कर सके हैं. वह आवेदन कर सकते हैं. आवेदन जेएनएसी में जमा होंगे.

जमशेदपुर, अशोक झा. बिरसानगर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लॉटरी निकलने के बाद निर्धारित किस्त जमा नहीं करने वाले लाभुकों का आवंटन रद्द किया जायेगा. कुछ लाभुकों ने प्रथम किस्त के रूप में निर्धारित 20 हजार रुपये की राशि केनरा बैंक में जमा नहीं करायी है. ऐसे लाभुकों का आवंटित आवास दूसरे लाभुकों को दिया जायेगा. बिरसागनर में 32 ब्लॉक में कुल 9592 आवासों का निर्माण किया जाना है. अब तक सिदगोड़ा में दो चरणों में कुल 4670 आवासों का आवंटन लॉटरी के जरिये हो चुका है.

5 अप्रैल को फिर होगी लॉटरी, कर सकते हैं आवेदन

बिरसानगर प्रधानमंत्री आवास योजना में आवेदन के लिए जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति ने एक और अवसर प्रदान किया है. 5 अप्रैल को फिर लॉटरी होगी. यदि कोई आवेदक अब तक बिरसानगर पीएम आवास योजना के लिए आवेदन जमा नहीं कर सके हैं. वह आवेदन कर सकते हैं. आवेदन जेएनएसी में जमा होंगे.

Also Read: जमशेदपुर में 1 कोरोना पॉजिटिव, एच3 एन2 के दो संदिग्ध, चिकन पॉक्स के मिले 3 मरीज, चलेगा जांच अभियान

ये दस्तावेज है जरूरी

आवेदन के साथ कुछ दस्तावेज आवश्यक हैं. इसमें 17 जून 2015 के पूर्व से जेएनएसी एरिया का निवासी होना जरूरी है. प्रमाणपत्र में वोटर आईडी कार्ड, बैंक खाता, आय प्रमाण पत्र, तीन लाख या तीन लाख से कम, आधार कार्ड की छायाप्रति, परिवार के सभी सदस्यों का आधार कार्ड की प्रति, संबंधित बैंक में 5000 रुपये का भुगतान कर पंजीकरण कराना होगा. पंजीकरण पुस्तिका में स्पष्ट उल्लेख करना होगा कि आवेदक बिरसा नगर परियोजना में आवास लेने के लिए इच्छुक है.

Also Read: World TB Day 2023: टीबी मुक्त झारखंड का सपना कैसे होगा साकार, क्या कर रहे निक्षय मित्र व टीबी चैंपियन?

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel