24.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur News : प्रभात खबर का करियर काउंसेलिंग सेशन 30 मई को रविंद्र भवन में

प्रभात खबर का करियर काउंसेलिंग सेशन 30 मई को रविंद्र भवन में आयोजित किया जायेगा.

यूपीएससी से लेकर हर क्षेत्र में करियर गढ़ने की मिलेगी टिप्स

Jamshedpur News

तीन दशक की भरोसेमंद पत्रकारिता, निष्पक्ष रिपोर्टिंग और जन सरोकारों के प्रति समर्पित भाव से सेवा करते हुए प्रभात खबर जमशेदपुर अपने स्थापना के 30वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है. इस ऐतिहासिक अवसर को यादगार बनाने और पाठकों के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए पूरे वर्ष विशेष आयोजनों की शृंखला आयोजित होगी. इसी क्रम में आगामी 30 मई को साकची स्थित रविंद्र भवन में एक महत्वपूर्ण करियर काउंसेलिंग सेशन का आयोजन होगा , जिसमें शहर के लगभग 1000 विद्यार्थी शामिल होंगे.

यह आयोजन विशेष रूप से उन युवाओं के लिए है, जिन्होंने हाल ही में दसवीं उत्तीर्ण कर ग्यारहवीं में प्रवेश लिया है. इस सेशन का उद्देश्य युवाओं को उनके करियर के प्रति जागरूक करना और उन्हें सही दिशा प्रदान करना है. इस अवसर पर यूपीएससी, मेडिकल, इंजीनियरिंग, क्लैट, मैनेजमेंट जैसे विभिन्न क्षेत्रों में करियर बनाने की संभावनाओं और तैयारियों पर मार्गदर्शन दिया जायेगा.

कार्यक्रम में बतौर रिसोर्स पर्सन प्रतिष्ठित आइएएस-आइपीएस अधिकारी, प्रबंधन विशेषज्ञ और विभिन्न क्षेत्रों के दिग्गज शिरकत करेंगे. छात्र न केवल इन प्रेरक व्यक्तित्वों से रूबरू होंगे, बल्कि उनके अनुभवों से सीख लेकर अपने करियर को एक नयी दिशा देने में सक्षम होंगे.

प्रभात खबर हमेशा से ही समाज के प्रति अपने दायित्वों का निर्वहन करता आया है. शिक्षा और युवाओं के विकास को प्राथमिकता देना हमारे मिशन का अभिन्न हिस्सा है. यह आयोजन भी उसी सामाजिक सरोकार का प्रतीक है, जो न केवल मार्गदर्शन देगा, बल्कि युवाओं में आत्मविश्वास और नये सपनों का संचार भी करेगा. कार्यक्रम का समय सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक है. सीमित सीटों वाले इस विशेष आयोजन में भाग लेने के इच्छुक छात्र शीघ्र पंजीकरण कराएं और इस प्रेरणादायी पहल का हिस्सा बनें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel