Jamshedpur news. अशोक झा, जमशेदपुर
जमशेदपुर की कंपनियों में काम करने वाले कर्मचारियों के बीच बोनस को लेकर चर्चा शुरू हो गयी है. इस साल का पहला बोनस समझौता शनिवार को मेहरबाई टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल (एमटीएमएच) में होने से शहर की सभी कंपनियों के कर्मचारियों में बोनस को लेकर उत्सुकता बढ़ गयी है. कर्मचारियों की नजरें प्रबंधन और यूनियन के बीच होने वाली वार्ता पर टिक गयी है. कर्मचारी व उनके परिजन दुर्गापूजा में बोनस राशि को खर्च करने की योजना बनाने में जुट गये हैं. पूरे साल इंतजार के बाद स्थायी हों या अस्थायी, सभी को एक साथ एक मुश्त मोटी रकम मिलती है. इस साल 22 सितंबर को शारदीय नवरात्र की शुरुआत होगी, जबकि दो अक्तूबर को दशहरा यानी विजयादशमी है. टाटा स्टील, टाटा स्टील यूआईएसएल, टाटा मोटर्स सहित टाटा समूह की अनुषंगी इकाइयों में बोनस समझौते के लिए तकरीबन सभी कंपनियों में मान्यता प्राप्त यूनियनें सक्रिय हैं.टाटा स्टील सहित विलय हुई तमाम कंपनी :
टाटा स्टील में बोनस समझौता शीघ्र होने की संभावना है. कंपनी के एमडी टीवी नरेंद्रन 25 अगस्त को शहर आ रहे है. इससे 27 अगस्त तक बोनस होने की प्रबल संभावना है. इस दौरान सहमति नहीं बनने पर सितंबर के पहले सप्ताह में बोनस समझौता होगा. टाटा स्टील के साथ (टाटा स्टील में विलय होने वाली तमाम कंपनी) टाटा टिनप्लेट डिवीजन, टिस्को ग्रोथ शॉप (टीजीएस), टाटा स्टील लॉन्ग प्रोडक्ट (अब नाम टाटा स्टील गम्हरिया) और टाटा स्टील वायर डिवीजन (पुराना नाम तार कंपनी व जेम्को) के कर्मचारियों के बोनस एक साथ होगा. पिछले साल नौ सितंबर को बोनस समझौता हुआ था.टाटा स्टील यूआइएसएल (पुराना नाम जुस्को) –
कंपनी की मान्यता प्राप्त टाटा स्टील यूटिलिटी एंड सर्विसेज श्रमिक यूनियन ने बोनस वार्ता के लिए यूनियन को पत्र सौंप दिया है, लेकिन वार्ता शुरू नहीं हुई है. इस माह के अंत तक या फिर सितंबर के पहले सप्ताह में बोनस समझौता होने की संभावना है.टाटा मोटर्स –
सोमवार की शाम में टाटा मोटर्स प्रबंधन और टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के बीच बोनस को लेकर वार्ता होने की संभावना है. टाटा मोटर्स में इसी माह बोनस होने की संभावना है.टाटा कमिंस –
टीसी कर्मचारी यूनियन ने बोनस वार्ता के लिए प्रबंधन को पत्र सौंप दिया है. यूनियन को अभी तक बैलेंस शीट नहीं मिला है. यहां बोनस का फार्मूला तय है. यूनियन को प्रबंधन के बुलावे का इंतजार है. इस माह के अंत तक बोनस समझौता होने की संभावना है.टीएसडीपीएल –
टाटा स्टील डाउन स्ट्रीम प्रोडक्ट लिमिटेड (टीएसडीपीएल) के सीएचआरओ करण लखानी सोमवार को शहर आ रहे है. उनके शहर पहुंचने से सोमवार या मंगलवार को कर्मचारियों के सालाना बोनस के लिए यूनियन को वार्ता के लिए बुलाए जाने की उम्मीद हैं. इसी माह बोनस होने की संभावना है.टिमकेन –
यूनियन ने बोनस वार्ता के लिए प्रबंधन को पत्र सौंप दिया है. यहां मंगलवार को बोनस को लेकर प्रबंधन और यूनियन के बीच वार्ता होने की संभावना है. इस माह के अंत तक बोनस समझौता होने की संभावना है.न्यूवोको विस्टास कॉर्प लिमिटेड :
बोनस पर प्रबंधन और यूनियन के बीच बातचीत शुरू नहीं हुई है. मंगलवार तक प्रबंधन से वार्ता के लिए समय मिलने की संभावना है. इस माह के अंत तक या फिर सितंबर के पहले सप्ताह में बोनस समझौता होने की संभावना है.टाटा ब्लू स्कोप –
टाटा ब्लूस्कोप में इस माह के अंत तक या सितंबर के पहले सप्ताह में बोनस समझौता होने की संभावना है. यूनियन बोनस वार्ता के लिए प्रबंधन को पत्र दे चुकी है. यहां बोनस का फाॅर्मूला तय है.टीआरएफ –
टीआरएफ कंपनी के कर्मचारियों के सालाना बोनस पर प्रबंधन और यूनियन के बीच सितंबर माह में बोनस समझौता होने की संभावना है. फिलहाल यहां बोनस पर वार्ता शुरू नहीं हुई है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

