Jamshedpur News :
जेम्को मैदान में सोमवार की शाम साढ़े पांच बजे जेसीबी से खुदाई के दौरान पानी का पाइप लाइन फट गया. पानी का मेन लाइन फटने से पूरे इलाके में जलापूर्ति बंद हो गयी. वहीं पूरे मैदान में पानी जमा हो गया. सूचना मिलने पर टाटा स्टील यूआइएसएल वाटर डिपार्टमेंट की टीम ने तत्काल पहुंच पाइप लाइन को बंद कर दिया. जिससे पानी बहना फिलहाल बंद हो गया है, लेकिन जलापूर्ति शुरू नहीं हो सकी है. स्थानीय निवासी रमेश सिंह ने बताया कि सोमवार की शाम साढ़े पांच बजे जेसीबी से मैदान में खुदाई की जा रही थी, इसी दौरान पानी का मेन पाइप लाइन फट गया. पाइप लाइन फटने से जेम्को बस्ती, मिश्रा बगान, आजाद बस्ती, झगड़ु बागान, लक्ष्मीनगर, प्रेमनगर की लगभग सात हजार की आबादी के समक्ष पानी की समस्या उत्पन्न हो गयी है. एक महीने में दूसरी बार पानी का पाइप लाइन फटा है. विभाग के अधिकारियों ने कहा कि कार्य शुरू कर दिया गया है. जल्द पानी सप्लाई शुरू करने का प्रयास किया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है