स्थिति तनावपूर्ण, मकदमपुर में परसुडीह पुलिस के साथ क्यूआरटी तैनात
Jamshedpur News :
परसुडीह थानांतर्गत मकदमपुर में मंगलवार की शाम आपसी विवाद को लेकर हुई झड़प और गाड़ी में आग लगाने के मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार होने वालों में एक पक्ष से मो. कलीम और मो. आसिफ कुरैशी शामिल है. वहीं दूसरे पक्ष से मो. शकील और मो. नौशाद शामिल है. पूछताछ करने के बाद पुलिस ने चारों को बुधवार को जेल भेज दिया. इस मामले में एक पक्ष से झामुमो नेता मनुव्वर हुसैन के बेटे अरबाज हुसैन के बयान पर मो. जावेद , सद्दाम उर्फ लल्ला, मो. शकील, माे. अफजल, मो. अमजद, जावेद, नईम, अख्तर उर्फ चिकू, सिकंदर व अन्य के खिलाफ केस दर्ज कराया है. वहीं दूसरे पक्ष से अख्तरी बेगम ने मो. अरबाज, मो. अनवर, अख्तर, फखरुद्दीन, कलीम, हुसैन कुरैशी, बादशाह, नादिर, मन्नवर हुसैन, अब्दुल कादिर, सोहल अख्तर, मो.यासिद, आशिफ कुरैशी, मो. अनवर, मो.सागिर पर जान मारने की नियत से लाठी डंडे से हमला करने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है. वर्तमान में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. इस कारण से परसुडीह पुलिस के साथ-साथ क्यूआरटी फोर्स को भी मकदमपुर में तैनात किया गया है. जानकारी के अनुसार जान मारने की नियत से जानलेवा हमला, पथराव करने और कार में आग लगाने वाले युवकों की तस्वीर सीसीटीवी फुटेज में पुलिस को मिली है. जिसके आधार पर पुलिस ने कई युवकों की शिनाख्त भी कर ली है. पुलिस दोनों पक्ष के युवकों को चिह्नित कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.पुलिस ने बताया कि दोनों पक्ष का पूर्व से विवाद चल रहा है. नौकरी के लिए विदेश भेजने को लेकर दोनाें पक्ष में विवाद शुरू हुआ था. उसके बाद दोनों में मारपीट शुरू हो गयी. करीब 15 दिन पूर्व भी दोनों पक्ष के बीच मकदमपुर रेलवे फाटक के पास इसी बात को लेकर विवाद हुआ था. मंगलवार को मो. अरबाज, एहतेशाम एक साथ गाड़ी से घर लौट रहा था. उसी दौरान मो. शकील के बेटे के साथ विवाद हुआ और मारपीट की गयी.
फर्जी पासपोर्ट मामले की भी जांच करेगी पुलिस
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फर्जी पासपोर्ट बनाकर विदेश भेजने की शिकायत भी मिली है. मकदमपुर के कुछ लोगों का कहना है कि विदेश भेजने के लिए कुछ लोग फर्जी ढंग से पासपोर्ट बनाने का काम कर रहे हैं. पुलिस इस शिकायत की भी जांच करेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

