ऑपरेशन के बाद भी कंधे में फंसी हुई है गोली
अबतक हमलावर को गिरफ्तार नहीं कर सकी पुलिस
नेहाल के पिता समेत दोस्तों से पुलिस कर रही पूछताछ
Jamshedpur News :
परसुडीह के कीताडीह में गोली लगने से घायल राजद नेता कन्हैया सिंह के बेटे रवि यादव को तीन दिनों बाद गुरुवार को होश आया. टीएमएच में डॉक्टर ने गोली निकालने के लिए ऑपरेशन किया, मगर कंधे में फंसी गोली अब तक नहीं निकल सकी है. इधर, रवि को होश आने की सूचना मिलने पर परसुडीह व बागबेड़ा थाना प्रभारी टीएमएच पहुंचे और उससे घटना के बाबत पूछताछ की. हालांकि रवि बहुत ज्यादा नहीं बात कर सका. जिसके बाद पुलिस वापस लौट गयी. वारदात के तीन दिनों के बाद भी पुलिस मुख्य आरोपी नेहाल तिवारी और समीर को गिरफ्तार नहीं कर सकी है. पुलिस इस मामले में नामजद आरोपी नेहाल तिवारी के पिता संतोष तिवारी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. इसके अलावा अजय सिंह के भतीजा व उसके साथियों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. सूत्रों के अनुसार हमलावर नेहल तिवारी और समीर अक्सर अजय सिंह के भतीजा के साथ रहते थे. पुलिस इस बात का भी पता लगाने में जुटी है कि नेहाल और समीर को हथियार किसने उपलब्ध कराया और वारदात के बाद उन्हें शहर से भागने में किसने मदद की. इस मामले में घायल रवि यादव के पिता कन्हैया यादव ने परसुडीह थाना में नेहाल तिवारी, उसके पिता संतोष तिवारी, समीर, रेहान खान, योगेश समेत अन्य के खिलाफ केस दर्ज कराया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार करीब तीन माह पूर्व रवि यादव और नेहाल तिवारी के बीच विवाद हुआ था. उस मामले में परसुडीह थाना में केस भी दर्ज किया गया था. घायल रवि यादव भी आपराधिक चरित्र का युवक है. मालूम हो कि गत मंगलवार की शाम परसुडीह थाना अंतर्गत कीताडीह में घर के सामने स्कूटी सवार बदमाशों ने राजद नेता कन्हैया यादव के बेटे रवि यादव पर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी. गोली चलने से क्षेत्र में दहशत है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

