Jamshedpur news.
डिमना स्थित सिदो-कान्हू शिक्षा निकेतन परिसर में चल रहे प्री-मैट्रिक कोचिंग सेंटर का आसनबनी तोरोफ परगना हरिपदो मुर्मू व पारानिक बाबा लेदेम किस्कू ने गुरुवार को निरीक्षण किया. माझी परगना महाल की पहल पर आदिवासी बच्चों की शैक्षणिक स्थिति को मजबूत करने के लिए शुरू किया गया है. परगना व पारानिक बाबा ने सेंटर के बच्चों से बातचीत की. इस दौरान छात्रों के बीच खेल सामग्रियों का वितरण भी किया. उन्होंने बच्चों को शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए जीवन में आगे बढ़ने, चुनौतियों का सामना करने और अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने की प्रेरणा दी. इस अवसर सिदो-कान्हू शिक्षा निकेतन के चेयरमैन मंगल मुर्मू, सह सचिव केएम टुडू, डिमना माझी बाबा दीपक मुर्मू समेत काफी संख्या में छात्र मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

