Jamshedpur news.
झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा पूर्वी सिंहभूम का एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को घोड़ाबांधा आवास पहुंचकर दिवंगत मंत्री रामदास सोरेन को श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने उनकी तसवीर पर पुष्प अर्पित किया और परिजनों से भी मुलाकात की. वहीं बारीडीह में दिशोम शिबू सोरेन एवं रामदास सोरेन की तसवीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित किया. इस अवसर पर मोर्चा के संस्थापक प्रधान सचिव पुष्कर महतो, जिलाध्यक्ष शिबू काली मैती, सुबोध कुमार लकड़ा, अमर भेंगरा, राजकुमार सिंह, विशु कुंभकार, सुरेश महतो, इंद्र रविदास, शांतनु गोप, बलराम रविदास, नासिर खान, बिंदे सोरेन, किरण कुमार समेत अन्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

