13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur News : जमशेदपुर भाजपा के अध्यक्ष पद के लिए रायशुमारी आज, प्रदेश नेतृत्व लेगा अंतिम फैसला

Jamshedpur News : भाजपा महानगर के मंडलों में पूरी तरह से मंडलाध्यक्षों की नियुक्ति अभी हो भी नहीं पायी कि प्रदेश नेतृत्व के निर्देश के बाद जिलाध्यक्ष की रायशुमारी की तैयारी में सभी लग गये हैं.

भाजपा के नये अध्यक्ष बाकी के 11 मंडलों के अध्यक्ष और प्रतिनिधियों की करेंगे घोषणा

पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा व मीरा मुंडा का गृह मंडल घोड़ाबांधा अब भी अध्यक्ष विहीन

जदयू के नेता भी हैं भाजपा की सक्रियता सूची में

Jamshedpur News :

भाजपा महानगर के मंडलों में पूरी तरह से मंडलाध्यक्षों की नियुक्ति अभी हो भी नहीं पायी कि प्रदेश नेतृत्व के निर्देश के बाद जिलाध्यक्ष की रायशुमारी की तैयारी में सभी लग गये हैं. साकची स्थित जिला कार्यालय में बुधवार की सुबह साढ़े नौ बजे से जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष के लिए रायशुमारी शुरू होगी. इसके लिए जिला के पूर्व अध्यक्ष, जिला में रहनेवाले पार्टी के केंद्रीय नेताओं के अलावा मंडलाध्यक्ष व अन्य कुछ लोगों को ही आमंत्रित किया गया है. भाजपा के जमशेदपुर प्रभारी सह प्रदेश महासचिव मनोज सिंह, बिरंची नारायण साकची कार्यालय में बैठकर पदाधिकारियों से संभावित जिलाध्यक्ष पर उनकी राय जानेंगे. पुरानी परंपरा के मुताबिक सभी से अपने मनपंसद के तीन नाम लिखकर पर्यवेक्षकों को जमा कराने को कहा जायेगा. इन नामों को पर्यवेक्षक प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, कार्यकारी अध्यक्ष आदित्य साहू समेत अन्य को सौंप देंगे. इसके बाद प्रदेश कमेटी इन पर अपना फैसला लेगा. मंगलवार की शाम को रायशुमारी की खबर से अचानक संगठन के वरीय नेताओं में सरगर्मी तेज हो गयी. संभावित अध्यक्षों ने अपने-अपने शुभचिंतकों को फोन कर अपने-अपने नाम की पैरवी का आग्रह किया है. दूसरी ओर जमशेदपुर महानगर भाजपा में चल रही सांगठनिक चुनाव प्रक्रिया के बीच कई अहम तथ्य सामने आये हैं, जो संगठन की जमीनी स्थिति और आगामी नेतृत्व परिवर्तन की दिशा तय करते दिख रहे हैं. जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के घोड़ाबंधा मंडल जो पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा और पोटका से प्रत्याशी रहीं मीरा मुंडा का गृह मंडल है, अब भी मंडल अध्यक्ष एवं मंडल प्रतिनिधि की नियुक्ति से वंचित है. यहां मात्र 12 सक्रिय सदस्य बन सके हैं, जबकि कुल बूथों की संख्या 30 है. इसे संगठनात्मक संतुलन के लिहाज़ से महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

जमशेदपुर पश्चिम अंतर्गत आजादनगर मंडल में इस बार हिंदू कार्यकर्ता को अध्यक्ष बनाये जाने की चर्चा है. कारण यह बताया जा रहा है कि इस मंडल में सिर्फ एक सक्रिय सदस्य ही बन पाया है, ऐसे में संगठनात्मक पुनर्गठन को प्राथमिकता दी जा रही है. वहीं कदमा मंडल समेत अन्य क्षेत्रों में भी चयन को लेकर मंथन जारी है. जुगसलाई के पटमदा, बोड़ाम, कमलपुर, परसुडीह और पोटका विधानसभा के पोटका, कोवाली, आसनबनी व बागबेड़ा मंडलों में कहीं कोरम पूरा नहीं होने, तो कहीं उम्र संबंधी मानकों के कारण प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ पायी. सूत्रों के अनुसार, अब 11 मंडल अध्यक्षों एवं मंडल प्रतिनिधियों की घोषणा नये जिलाध्यक्ष द्वारा अपने विवेकाधिकार का प्रयोग करते हुए की जायेगी.

जदयू के नेता भी हैं भाजपा की सक्रियता सूची में

भाजपा द्वारा तैयारी की गयी सदस्यता सूची में जदयू के भी कई पदाधिकारी शामिल हैं. जदयू के वैसे पदाधिकारी आज भी भाजपा की सक्रिय सदस्यता सूची में शामिल हैं, जो संगठन में बेहतर काम कर हर दिन चर्चा में रह रहे हैं. बावजूद भाजपा महानगर द्वारा उनके नाम को विलोपित नहीं कर सूची को सार्वजनिक कर दिया गया. गोलमुरी मंडल से भी सक्रिय सदस्य के रूप में दशरथ शुक्ला का नाम शामिल है, जिसे पिछले दिनों रांची पुलिस ने बुंडू के पास से गिरफ्तार किया था. उसके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel