स्कूल-अस्पताल से दूर रखे जायेंगे आवारा कुत्ते
Jamshedpur News :
सुप्रीम कोर्ट के सख्त आदेश के बाद जमशेदपुर अक्षेस (जेएनएसी) और मानगो नगर निगम ने आवारा कुत्तों को लेकर कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है. दोनों ही नगर निकायों के उपनगर आयुक्त कृष्ण कुमार ने कहा कि स्कूल, कॉलेज, अस्पताल और बस स्टैंड आदि संवेदनशील जगहों पर जल्द ही सर्वे कराया जायेगा. सर्वे के बाद पकड़े गये आवारा कुत्तों की नसबंदी करायी जायेगी. सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को निर्देश दिया कि स्कूल-कॉलेज और अस्पतालों में बाड़ लगायी जाये, ताकि कुत्ते वहां न पहुंच सकें. कोर्ट ने यह स्पष्ट किया है कि पकड़े गये आवारा कुत्तों को नसबंदी के बाद शेल्टर होम में रखा जायेगा.नसबंदी और स्थायी शेल्टर होम खोलने की तैयारी
जेएनएसी क्षेत्र में सिदगोड़ा टाउन हॉल के समीप स्थायी शेल्टर होम बनाया गया है. मानगो नगर निगम भी बालीगुमा बागान एरिया में एजेंसी बहाल कर जल्द ही आवारा कुत्तों को रखने और उनकी नसबंदी की सुविधा शुरू करने की तैयारी तेज कर दी है. ताकि शहर में लगातार बढ़ रही स्ट्रीट डॉग की संख्या को नियंत्रित किया जा सके. शहर में आवारा कुत्तों के काटने की कई घटनाएं हो चुकी हैं, जिसके बाद यह कदम महत्वपूर्ण माना जा रहा है. इसका उद्देश्य शहर में स्ट्रीट डॉग की संख्या को नियंत्रित करना है. जल्द ही योजना की रूपरेखा पर निर्णय लिया जायेगा.पुराना केंद्र बंद
साल 2010 में बिरसानगर में जुस्को ने आवारा कुत्तों की नसबंदी के लिए केंद्र बनाया था, लेकिन पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी की आपत्ति के बाद तत्कालीन उपायुक्त डॉ. नितिन मदन कुलकर्णी ने इस केंद्र को बंद करवा दिया था.वर्जन…
स्कूल-कॉलेज, अस्पताल, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड में सर्वे कराया जायेगा. सर्वे के बाद आवारा कुत्तों की नसबंदी की जायेगी.कृष्ण कुमार उप नगर आयुक्त, जेएनएसी सह मानगो नगर निगमB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

