Jamshedpur News :
मानगो ओल्ड पुरुलिया रोड स्थित यीशु भवन के पास चल रहे ग्लोबल ट्रेवल्स के कार्यालय में मंगलवार को जमकर हंगामा हुआ. कंपनी के अचानक बंद होने और पदाधिकारियों के फरार हो जाने की सूचना के बाद गुस्साये निवेशकों ने कार्यालय में तोड़फोड़ की. इस दौरान एसी, फ्रीज, अलमारी समेत कई सामान निकालकर ले गये. ग्राहकों के अनुसार, कंपनी द्वारा निवेश पर अधिक मुनाफा और लक्की ड्रा में इनाम देने का लालच देकर लाखों रुपये वसूले गये. न्यूनतम 1800 रुपये से लेकर एक लाख रुपये तक की राशि जमा करायी जाती थी. शुरुआती दौर में कुछ लोगों को इनाम मिलने से भरोसा बढ़ा और धीरे-धीरे सैकड़ों लोग कंपनी के जाल में फंस गये. लोगों का कहना है कि कंपनी करोड़ों रुपये ठगी कर फरार हो गयी. सोमवार की रात कई ग्राहकों को ट्रांजेक्शन फेल का मैसेज मिला, जिसके बाद मंगलवार सुबह जब वे कार्यालय पहुंचे, तो दफ्तर बंद मिला. न कोई पदाधिकारी था और न ही कोई कर्मचारी. सूचना पर आजादनगर थाना की पुलिस पहुंची और आक्रोशित भीड़ को शांत कराया. पुलिस ने कहा कि मामले की जांच शुरू कर दी गयी है. लिखित शिकायत मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. बताया जाता है कि कंपनी ने कपाली में भी कार्यालय खोलकर करोड़ों रुपये की ठगी की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

