13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur news. टाटानगर समेत दक्षिण पूर्व रेलवे के कई स्टेशनों में पदस्थापित अधिकारी बदले गये

टाटानगर के चीफ डीटीआइ प्रकाश कुमार विश्वाल का खड़गपुर रेल मंडल के हल्दिया का एएआरएम के तौर पर तबादला

Jamshedpur news.

दक्षिण पूर्व रेलवे के जीएम की अनुशंसा से विभिन्न रेल मंडलों के अधिकारी स्तर पर तबादला किया गया है. चक्रधरपुर रेल मंडल के एओएम कौशिक मुखर्जी का तबादला एटीएम (पीएलजी) गार्डन रीच किया गया है. राउरकेला से एसएस हिमांशु कुमार कर का तबादला जेआरटीआइ सीनी के उप प्राचार्य के तौर पर किया गया है. यह उनका ग्रेड बी के पद पर यह पहला पोस्टिंग है. टाटानगर के चीफ डीटीआइ प्रकाश कुमार विश्वाल को खड़गपुर रेल मंडल के हल्दिया का एएआरएम के तौर पर तबादला किया गया है. रांची के चीफ डीटीआइ सेफ्टी अमित कुमार बधानी को चक्रधरपुर का एओएम बनाया गया है. खड़गपुर के सीएचसी जय प्रकाश कुमार का तबादला एओएम चक्रधरपुर के तौर पर किया गया है. रांची के एसएम राज कुमार गुप्ता का तबादला एएआरएम टाटानगर के तौर पर किया गया है.

आद्रा रेल मंडल के राधागांव रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर धर्मेंद्र कुमार सिंह का तबादला खड़गपुर के एओएम (जी) के तौर पर, गार्डनरीच के सीएचसी जयनाथ शर्मा का तबादला एएआरएम शालीमार के तौर किया गया है. चक्रधरपुर के सीएचसी राजकिशोर सिन्हा का तबादला एओएम आद्रा, गयाधर दास का तबादला एओएम रांची के तौर पर किया गया है. आद्रा रेल मंडल के बारबेंडा के एसएस जितेंद्र पासवान का तबादला एएआरएम बोकारो स्टील सिटी के तौर पर किया गया है. आद्रा के एओएम (कंट्रोल) जयदीप बनर्जी का तबादला गार्डन रीच के ईए टू पीसीएमओ के तौर पर किया गया है. संतरागाछी के एएआरएम एनसी मंडल का तबादला हावड़ा के एसएस जीएजेड के तौर पर किया गया है. शालीमार के एआरएम पीसी महापात्र का तबादला एआरएम संतरागाछी के तौर पर किया गया है. बंडामुंडा के एएआरएम अमित कुमार सारंगी को प्रोमोट किया गया है. वहीं गार्डन रीच के एटीएम (ओपी) राजा किलिकदार का तबादला एटीएम (एफओआइएल) के तौर पर किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel