जमशेदपुर प्रखंड प्रमुख पानी सोरेन के नेतृत्व में पंसस ने शुक्रवार को डीसी को मांग पत्र सौंपा
कार्रवाई नहीं होने पर बीडीओ ऑफिस के सामने धरना प्रदर्शन करने की दी चेतावनी
वरीय संवाददाता, जमशेदपुर
जमशेदपुर प्रखंड प्रमुख पानी सोरेन के नेतृत्व में पूर्वी सिंहभूम पंचायत समिति संघ के प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को उपायुक्त को मांग पत्र सौंपा. पत्र में कहा गया है कि जमशेदपुर प्रखंड में सामान्य प्रशासन समिति की मासिक बैठक में विभाग के पदाधिकारी हमेशा अनुपस्थित रहते हैं. इस वजह से विकास कार्य को गति नहीं मिल पा रही है. अनुपस्थित रहने वाले विभाग के पदाधिकारियों पर उचित कार्रवाई की जाये. पिछले तीन सालों से यही हाल है. पत्र में बताया गया है कि कुछ विभाग के पदाधिकारी बैठक में आते तो हैं, लेकिन उनके पास पंसस के पूछे गये सवालों का जवाब नहीं होता है. विगत 16 मई को भी प्रखंड प्रमुख व पंसस ने एक मांग पत्र उपायुक्त को सौंपा था, बावजूद इसके अबतक उसपर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गयी. शिकायत के बावजूद कार्रवाई नहीं की जाती है तो पंसस प्रमुख के नेतृत्व में बीडीओ कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया जायेगा. उपायुक्त ने आश्वासन दिया कि आगामी बैठक में संबंधित विभाग के पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे. यदि वे अनुपस्थित रहते हैं तो उनपर कार्रवाई की जायेगी. मौके पर उप प्रमुख शिव कुमार हांसदा, पूर्वी सिंहभूम पंचायत समिति संघ के अध्यक्ष सतबीर सिंह बग्गा, मंजू सरदार, सरस्वती, सीताराम हांसदा, फुलमुनी मुर्मू ,हरि नारायण, फुलमनी हेंब्रम, किशोर सिंह, रैना पूर्ति, सुनील गुप्ता, सुशील कुमार, सोनिया भूमिज, जैस्मिन गुड़िया, आरती करूवा, संगीता पात्रो, रवि कुरली, श्वेता जैन, द्रौपदी मुंडा, लक्ष्मी बोदरा, नारायण बेसरा, दीपू सिंह भूमिज, पंकज महतो आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है