एमजीएम अस्पताल परिसर में चल रहे नर्सिंग स्कूल में विश्व नर्स दिवस का आयोजन
अस्पताल की बेहतरी नर्स पर निर्भर रहती है : प्राचार्य
Jamshedpur News :
एमजीएम अस्पताल परिसर स्थित नर्सिंग स्कूल में सोमवार को विश्व नर्स दिवस का आयोजन किया गया. समारोह का शुभारंभ नर्सिंग स्कूल के प्राचार्य लक्ष्मी श्रीवास्तव ने किया. इस अवसर पर प्राचार्य ने कहा कि किसी भी अस्पताल की बेहतरी नर्स पर ही निर्भर है. इलाज में डॉक्टर के साथ-साथ नर्स की भी भूमिका अहम रहती है. मरीजों को दवा देने से लेकर इलाज का फॉलोअप नर्सों के जिम्मे में रहता है. इस कार्यक्रम के दौरान नर्सिंग की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. वहीं सीनियर नर्सों ने जूनियर नर्सों को शपथ दिलायी कि वह मरीज के प्रति वफादार रहेंगी और एक अभिभावक की तरह देखभाल करेंगी.नर्सिंग स्कूल में विश्व नर्स दिवस को लेकर पिछले एक सप्ताह में कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. जिसमें रंगोली, खेलकूद सहित अन्य प्रतियोगिताएं शामिल रहीं. सोमवार को कार्यक्रम के दौरान प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया गया. इस दौरान नर्सिंग स्कूल के सभी छात्र-छात्राएं, शिक्षक व अन्य कर्मचारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है