बिजली बिल के लिए विभाग के कार्यालय का नहीं लगाना होगा चक्कर
Jamshedpur News :
अब बिजली उपभोक्ताओं को हर महीने बिल पाने के लिए बिजली ऑफिस के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (जेबीवीएनएल) ने उपभोक्ताओं को सीधा मोबाइल पर बिजली बिल भेजने की तैयारी शुरू कर दी है. विभाग उपभोक्ताओं का मोबाइल नंबर डाटा बेस तैयार कर रहा है. काम पूरा होते ही हर महीने के अंत तक उपभोक्ताओं के मोबाइल पर बिजली बिल भेजा जायेगा. मीटर रीडिंग होने के बाद बिल तैयार कर सीधे व्हाट्सएप या एसएमएस के जरिए भेजा जायेगा. साधारण मोबाइल वालों को एसएमएस और स्मार्टफोन वालों को व्हाट्सएप पर बिल भेजा जायेगाविभाग का कहना है कि जिन उपभोक्ताओं के पास मोबाइल फोन नहीं है, उन्हें फिलहाल पुराने तरीके से ही बिल मिलेगा.अब तक क्या स्थिति है
जमशेदपुर विद्युत प्रमंडल के 1,09,425 उपभोक्ताओं में से फिलहाल सिर्फ 28 हजार उपभोक्ताओं का ही मोबाइल नंबर दर्ज है. बाकी उपभोक्ताओं से विभाग ने अपील की है कि वे नजदीकी बिजली कार्यालय में जाकर अपना मोबाइल नंबर दर्ज कराएं, ताकि उन्हें भी यह सुविधा मिल सके.क्या होगा फायदा
हर माह समय पर मोबाइल पर बिजली बिल मिलेगाबिना बिल के भुगतान करने की परेशानी खत्म होगीवर्जन…
बिजली विभाग अब हर माह उपभोक्ताओं के मोबाइल पर बिल भेजेगा, इसके लिए उपभोक्ता से उनका मोबाइल नंबर लिया जा रहा है. उपभोक्ता के मोबाइल नंबर का डाटा बेस जल्द बनाने की योजना है. वर्तमान में करीब 20 फीसदी उपभोक्ता का मोबाइल नंबर विभाग के पास है.आनंद कौशिक, कार्यपालक अभियंता, जमशेदपुर विदयुत प्रमंडल.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

