Jamshedpur news.
परिवहन विभाग ने नेशनल परमिट का नवीकरण नहीं कराने वाले 500 से अधिक व्यवसायिक वाहनों के मालिकों को नोटिस जारी किया है. कोल्हान के क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार के स्तर पर यह नोटिस दिया गया है. अभी करीब 528 लोगों को यह नोटिस दिया गया है. इसके तहत कहा गया है कि कई ऐसे वाहन का परिचालन हो रहा है, जिनको नेशनल परमिट तो है, लेकिन इन लोगों ने इसका नवीकरण नहीं कराया है. यह भी कहा गया है कि ऐसे लोग एक सप्ताह के भीतर अपना रिन्युअल कर लें. अगर वे लोग रिन्युअल नहीं करते हैं, तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. गाड़ियों को जब्त करने के साथ ही उनसे फाइन की भी वसूली की जायेगी. वैसे करीब एक साल से परिवहन प्राधिकार की बैठक नहीं हो पायी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

