Jamshedpur news.
जिले में पशुपालन विभाग की ओर से लगने वाले विशेष पशु चिकित्सा शिविर को रद्द कर दिया गया है. बताया जाता है कि करीब एक साल से पशुपालन विभाग ने पशुओं को दिये जाने वाली दवा और टीकों की खरीदारी ही नहीं की है. इसे लेकर दवाओं की कमी जिले में हो गयी है, जिसको देखते हुए पशुपालन पदाधिकारी ने सभी प्रखंडों में लगने वाले शिविरों को रद्द कर दिया है. बताया जाता है कि जिले में नौ अगस्त को एक अधिसूचना जारी की गयी थी. इस अधिसूचना के तहत जिले के 147 पंचायतों में विशेष पशु चिकित्सा शिविर आयोजित होने वाला था. इसके तहत प्रखंड और पंचायतवार शिविर की तिथि तय की गयी थी. शिविर को संचालित करने वाले चिकित्सकों की भी ड्यूटी तय कर दी गयी थी, लेकिन अब दवाओं के अभाव में इन सभी शिविरों को अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. जिले के पशुपालन पदाधिकारी समरजीत मंडल ने बताया कि दवाओं की खरीदारी नहीं होने के कारण दवाएं उपलब्ध नहीं है. हम लोग नये सिरे से इसको परचेज करेंगे, जिसके बाद ही शिविर लगाया जायेगा. गौरतलब है कि जिले में पशुपालन पदाधिकारी का पदस्थापन करीब एक साल तक नहीं हो पाया था. सिर्फ प्रभारी के भरोसे पूरा विभाग संचालित हो रही थी. इसके बाद अब नये सिरे से पशुपालन पदाधिकारी की पोस्टिंग की गयी है. इसके बाद विभाग ने कार्रवाई शुरू की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

