Jamshedpur News :
दीनदयाल जन आजीविका योजना पायलट फेज के तहत अब तक मानगो नगर निगम क्षेत्र में छह एरिया लेवल फेडरेशन का रजिस्ट्रेशन स्वावलंबी सहयोग समिति के तहत जिला सहकारिता कार्यालय से हो चुका है. इस योजना के तहत 10 स्वयं सहायता समूह के लगभग एक सौ महिलाओं के बीच एरिया लेवल फेडरेशन का गठन किया गया है. सोमवार को पारडीह में एरिया लेवल फेडरेशन के निबंधन के साथ-साथ स्वरोजगार एवं पायलट फेज के दिशा-निर्देश के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया. एरिया लेवल फेडरेशन में लगभग सभी 10 स्वयं सहायता समूहों में से अधिकतर स्वयं सहायता समूह को रिवॉल्विंग फंड का एवं क्रेडिट लिंकेज का लाभ दिलाया गया है. बैठक में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को एरिया लेवल फेडरेशन के गठन से संबंधित जानकारी दी गयी और उसके लाभ से अवगत कराया गया. अब तक मानगो नगर निगम के द्वारा 30 से अधिक एरिया लेवल फेडरेशन का गठन किया जा चुका है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

