18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Nation junior and under 19 girl chess tournament: विजेताओं में बंटेगी 10 लाख की इनामी राशि

16-24 दिसंबर तक 54वीं जूनियर नेशनल व 39वीं अंडर-19 जूनियर बालिका शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन वेब इंटरनेशनल में होगा.

जमशेदपुर. सरायकेला-खरसावां जिला शतरंज एसोसिएशन की मेजबानी में 16-24 दिसंबर तक 54वीं जूनियर नेशनल व 39वीं अंडर-19 जूनियर बालिका शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन वेब इंटरनेशनल में होगा. इस प्रतियोगिता में लगभग 350 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. उक्त जानकारी जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित एक प्रेस वार्ता में जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार ने दी. मौके पर मुख्य अतिथि जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू ने ट्रॉफी का अनावरण किया. प्रेस वार्ता में खादी बोर्ड के चेयरमैन मनोज सिंह, संघ के संरक्षक शंभूनाथ सिंह, शैलेंद्र सिंह, विनोद सिंह, एनके सिंह, एनके तिवारी, जयंत भुइंया व अजय कुमार मौजूद थे. संघ के सचिव अजय कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता के दौरान कुल 10 लाख रुपये की इनामी राशि दांव पर होगी. दोनों वर्गों में 5-5 लाख रुपये का पुरस्कार बांटा जायेगा. विजेता को एक लाख, उपविजेता को 72 हजार और तीसरे स्थान पर रहने वाले खिलाड़ी को 50 हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया जायेगा. वहीं, इस कार्यक्रम में ग्रैंड मास्टर प्रवीण थिप्से, देवेंद्र बरुआ भी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए शहर आयेंगे. वहीं, प्रतियोगिता के विजेताओं को ऑल इंडिया चेस फेडरेशन की ओर से डेढ़ लाख रुपते तक का स्टाइपेंड भी दिया जायेगा. इस टूर्नामेंट की तैयारियां पूरी कर ली गयी है. आयोजन स्थल पर कुल 350 बोर्ड लगाये गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel