भारत के सिर्फ एक स्कूल को ही इस ऐतिहासिक लाइव के लिए चुना गया, 100 बच्चे होंगे शामिल फोटो है Jamshedpur News भारत के लिए आज का दिन ऐतिहासिक व गौरवमयी होगा. स्पेसएक्स के सहयोग से आज फ्लोरिडा के केनेडी स्पेस सेंटर से एएक्स-4 मिशन का प्रक्षेपण किया जाएगा. इस मिशन में भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला पायलट की भूमिका निभाएंगे. वह अंतरिक्ष में जाने वाले दूसरे भारतीय और अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आइएसएस ) पर पहुंचने वाले पहले भारतीय होंगे. यह भारत के लिए ही नहीं, बल्कि जमशेदपुर और नरभेराम हंसराज इंग्लिश स्कूल के लिए भी अत्यंत गौरवपूर्ण अवसर है. कारण है कि इस ऐतिहासिक प्रक्षेपण पल को देखने के लिए देश के सिर्फ एक स्कूल ( नरभेराम हंसराज इंग्लिश स्कूल ) का ही चयन किया गया है. इस ऐतिहासिक क्षण को देखने के लिए नरभेराम हंसराज इंग्लिश स्कूल में लाइव वॉच पार्टी का आयोजन किया जाएगा. इसमें इंडो अमेरिकन चैंबर ऑफ कॉमर्स, छात्र-छात्राएं, शिक्षक और पूर्ववर्ती विद्यार्थी शामिल होंगे. इसे लेकर मंगलवार को स्कूल परिसर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. प्रिंसिपल पारामिता रॉय चौधरी ने कहा कि इस ऐतिहासिक क्षण का हिस्सा बनने का उद्देश्य छात्रों में अंतरिक्ष विज्ञान, वैश्विक सहयोग और भविष्य की शिक्षा को लेकर उत्साह और जागरूकता बढ़ाना है. भारतीय समय के अनुसार दोपहर 3:25 बजे प्रसारण प्रारंभ होगा और रॉकेट का प्रक्षेपण शाम 5:30 बजे निर्धारित है. मंगलवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रिंसिपल पारामिता रॉय चौधरी, अविजीत एम. मंजू वी, सुजाता एस, मीना एस. और सुभाष बनर्जी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है