Jamshedpur news.
जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र में लगभग एक करोड़ रुपये की सड़क एवं नाली की 10 योजनाओं का शिलान्यास फीता काटकर जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी ने किया. मौके पर विधायक ने कहा कि यह सिर्फ एक योजना नहीं, बल्कि जनता का हम पर किये गये विश्वास और हमारी मेहनत का परिणाम है. मैंने विकास को केवल आंकड़ों में नहीं, बल्कि जनता के जीवन में उतारा है, ताकि आने वाली पीढ़ियां भी इस बदलाव को महसूस कर सकें. मौके पर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी संदीप पासवान, विजय अग्रवाल, मो जमील, मुकेश शर्मा, मानिक मल्लिक, राजन मिश्रा, नेहा सरदार, शामू मल्लिक, रंजन पांडेय, मोनू तिवारी, सोनू सिंह, आकाश सिंह आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

