Jamshedpur news.
पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री योगेंद्र प्रसाद, लिट्टीपाड़ा के विधायक हेमलाल मुर्मू एवं डुमरी के पूर्व विधायक बेबी देवी के सुपुत्र राजू महतो ने गुरुवार को पूर्व मंत्री रामदास सोरेन के निधन पर संवेदना व्यक्त करने उनके घोड़ाबांधा स्थित आवास पहुंचे. उन्होंने वहां पहुंचकर शोकाकुल परिजनों से मिले और उन्हें ढांढ़स बंधाया. इस दौरान उन्होंने दिवंगत नेता की तसवीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. नेताओं ने उन्हें यह भरोसा दिलाया कि इस कठिन घड़ी में वे हर संभव सहयोग के लिए साथ खड़े रहेंगे. गुरुवार को भी घोड़ाबांधा में पूरी तरह शोकमग्न रहा. नेताओं के आगमन से शोकाकुल परिवार को कुछ हद तक मानसिक बल मिला. सभी ने प्रार्थना की कि ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें तथा शोक संतप्त परिवार को इस कठिन घड़ी में धैर्य और शक्ति दें.रामदास सोरेन ने आदिवासी व वंचितों के अधिकार के लिए संघर्ष किया : योगेंद्र प्रसाद
पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने कहा कि रामदास सोरेन ने अपने जीवन में सदैव गरीब, दलित, आदिवासी और वंचितों के अधिकारों के लिए संघर्ष किया. उनके विचार और उनके कार्य समाज को प्रेरणा देते रहेंगे. उन्होंने कहा कि उनकी कमी को पूरा करना असंभव है. उनके दिखाये रास्ते पर चलना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी.पार्टी और समाज दोनों के लिए एक मजबूत स्तंभ थे रामदास सोरेन : हेमलाल मुर्मू
लिट्टीपाड़ा के विधायक हेमलाल मुर्मू ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि रामदास सोरेन का जीवन जनसेवा को समर्पित था. उन्होंने हमेशा सामाजिक सौहार्द और भाईचारे को बढ़ावा दिया. उनके जाने से व्यक्तिगत रूप से भी उन्हें गहरी क्षति हुई है. रामदास सोरेन पार्टी और समाज दोनों के लिए एक मजबूत स्तंभ थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

