Jamshedpur News :
डिमना स्थित एमजीएम मेडिकल कॉलेज परिसर में बने नये अस्पताल की इमरजेंसी का मंगलवार को अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ जुझार मांझी ने निरीक्षण किया. इस दौरान इमरजेंसी में मरीजों की भीड़ देख, व्यवस्था में सुधार करने की जरूरत बतायी. उन्होंने कहा कि पांच से छह मरीजों का इलाज स्ट्रेचर पर लिटाकर किया जा रहा है. उसके लिए टेबल की जरूरत है. उन्होंने इमरजेंसी में दो से चार बेड सुरक्षित रखने के लिए सिस्टर इंचार्ज को निर्देश दिया. इसको लेकर उन्होंने जल्द से जल्द छह टेबल जांच के लिए मंगाने का निर्णय लिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

