जमशेदपुर. जमशेदपुर एफसी के फॉरवर्ड खिलाड़ी मोहम्मद सनन रविवार से बेंगलुरु में शुरू हुए भारतीय सीनियर पुरुष फुटबॉल टीम टीम के कैंप से जुड़ गये हैं. सनन यहां भारतीय टीम के साथ फीफा विंडो के दौरान बेंगलुरु में होने वाले आगामी अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों की तैयारी करेंगे. 20 वर्षीय इस आक्रामक खिलाड़ी को पहले थाईलैंड के मैत्री मैचों के लिए अंडर-23 टीम में चुना गया था. इसके बाद सनन को ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन द्वारा सीनियर राष्ट्रीय टीम के संभावित खिलाड़ियों में भी शामिल किया गया है. भारतीय टीम 18 नवंबर को ढाका में एएफसी एशियन क्वालिफायर मुकाबले में बांग्लादेश से भिड़ेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

