जमशेदपुर.
झारखंड हाइकोर्ट ने मानगो में पांच माह पूर्व हुए ट्रांसपोर्टर संतोष सिंह हत्याकांड में जेल में बंद आरोपी विवेक तिवारी उर्फ लकी तिवारी को जमानत प्रदान की. कोर्ट में अधिवक्ता चंदन चौबे और दिलीप कर्मकार ने पैरवी की. गौरतलब हो कि पांच माह पूर्व 19 जनवरी की देर शाम स्कूटी पर सवार तीन युवकों ने ट्रासंपोर्टर संतोष सिंह की गोली मारकर हत्या मानगो गुरुद्वारा बस्ती में कर दी थी. घटना के बाद इस मामले में मृतक के भाई पूर्व कांग्रेस नेता जितेंद्र सिंह ने मानगो थाना में रोहित दीक्षित, विकास गोप, शुभम कुमार, डॉली दीक्षित, प्रेम दीक्षित, उनकी पत्नी, निखिल, घनश्याम सिंह समेत अन्य के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज (कांड संख्या 11/25) करवायी थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

