Jamshedpur News :
मानगो थानांतर्गत आजादनगर मदीना मंदिर के पास कार पर सवार कुछ युवकों ने रोड नंबर-7 निवासी जोहर अली पर जानलेवा हमला कर दिया. मारपीट करने के बाद उन लोगों ने उसकी थार पर पथराव कर शीशा फोड़ दिया. घटना सोमवार देर रात की है. घटना के संबंध में जोहर अली ने मानगो थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. मिली जानकारी के अनुसार जोहर अली अपनी थार कार से तीन भतीजी को लेकर आशियाना से आजादनगर अपने घर की ओर लौट रहे थे. उसी दौरान आजादनगर मदीना मस्जिद के पास बिना नंबर वाली कार ने उनकी थार में पीछे से टक्कर मार दी. जब विरोध किया, तो ब्रेजा पर सवार तीन-चार लड़कों ने उसके साथ मारपीट और गाली-गलौज शुरू कर दी. उसके बाद उन लोगों ने पथराव कर कार को क्षतिग्रस्त कर दिया. जोहर ने बताया कि बदमाशों ने जाते वक्त हथियार दिखाते हुए धमकी भी दी. शिकायत के बाद पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. मानगो पुलिस ने बताया कि एक युवक के बारे में जानकारी मिली है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

