Jamshedpur News :
शनिवार को मानगो पुल पर करीब दो घंटे तक ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रही. सुबह लगभग 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक वाहन चालकों और राहगीरों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. इस दौरान साकची बस स्टैंड और मानगो चौक पर ट्रैफिक पुलिस वाहनों को पार कराने में जुटी रही. दोपहर करीब 1 बजे वाहनों का परिचालन धीरे-धीरे सामान्य हो सका. ट्रैफिक पुलिस ने एक छोर को रोककर वाहनों को दूसरे मार्ग से पार कराया. स्थानीय लोगों ने बताया कि ओवरब्रिज निर्माण कार्य और मानगो छोटा पुल के रॉग साइड से वाहनों का प्रवेश अक्सर जाम का कारण बनता है. जाम के कारण यात्री और वाहन चालक दोनों परेशान हुए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

