11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक शहर में 10 घटनाओं को अंजाम देकर दूसरी जगह चला जाता था माेनू

शहर में महिलाओं को टारगेट करने वाले माेनू प्रसाद ने स्वीकार किया है कि वह ओडिशा व आसपास के इलाकों में कुल 200 से अधिक घटनाओं को अंजाम दे चुका है. माेनू को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार किया था.

जमशेदपुर : शहर में महिलाओं को टारगेट करने वाले माेनू प्रसाद ने स्वीकार किया है कि वह ओडिशा व आसपास के इलाकों में कुल 200 से अधिक घटनाओं को अंजाम दे चुका है. माेनू को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार किया था. उसने एक ही दिन चार महिलाओं से चेन छिनतई करने की बात भी स्वीकार की है. मोनू प्रसाद मूल रूप से ओडिशा के बेलपहाड़ का रहने वाला है. वह मानगो थाना क्षेत्र के बिग बाजार के पास किराये के मकान में दो माह से रह रहा था. पुलिस ने छिनतई में प्रयुक्त पल्सर बाइक और छह मोबाइल फोन को जब्त किया है. घटना के दौरान पहने हुए कपड़े भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है.

एसएसपर डाॅ एम तमिलवाणन ने मंगलवार को साकची थाना परिसर में पत्रकारों को घटना की जानकारी देते हुए बताया कि माेनू प्रसाद के टारगेट पर महिलाएं ही होती थी. शनिवार को मोनू ने साकची में दो, बिष्टुपुर में एक और कदमा क्षेत्र में एक चेन छिनतई की घटना को अंजाम दिया था. जिसकी प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी.

पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर छानबीन के बाद मोनू को गिरफ्तार किया. मोनू पर टेल्को, बिष्टुपुर सहित अन्य जिला में भी छिनतई के मामले दर्ज है. एसएसपी ने बताया कि छितनई की गयी सोने की चेन मोनू ने एक स्वर्णकार को बेच दिया है. अब तक उसकी बरामदगी नहीं हो सकी है. पुलिस उसकी बरामदगी के लिए छापेमारी कर रही है. एसएसपी ने कांड का उद्भेदन करने वाली टीम को सम्मानित करने की बात कही.

एक ही दिन में चार महिलाओं से छिनतई की बात स्वीकारी, बाइक व छह मोबाइल बरामद

ओडिशा के बेलपहाड़ का रहने वाला माेनू बदलता रहता था शहर

कांड का उद्भेदन करने वाली पुलिस टीम किये जायेंेगे सम्मानित

अकेले छिनतई को अंजाम देता था मोनू निशाने पर होती थी अकेली महिला

एसएसपी के अनुसार ओडिशा व दूसरे शहरों को मिलाकर माेनू ने 200 से अधिक छिनतई की घटनाओं को अंजाम दिया है. वह अकेले की घटना को अंजाम देता था. एक हाथ से बाइक चलाते हुए दूसरी हाथ से छिनतई करता था. उसके निशाने में अकेली महिला होती थी. अकेली महिला का पीछा करते हुए मौका मिलते ही वह छिनतई कर फरार हो जाता. एक शहर में दस घटनाओं को अंजाम देने के बाद दूसरे शहर चला जाता था.

जुगसलाई : गोशाला फायरिंग के आरोपी मनीष ने हथियार के साथ किया सरेंडर

जमशेदपुर. जुगसलाई गोशाला पार्किंग में फायरिंग करने के आरोपी मनीष सिंह ने हथियार के साथ मंगलवार को जुगसलाई थाने में आत्मसमर्पण कर दिया. फायरिंग में सुजीत सिंह को गोली लगी थी जिनका इलाज टीएमएच में चल रहा है. उक्त जानकारी संवाददाता सम्मेलन के दौरान एसएसपी डा. एम तमिल वाणन ने दी. एसएसपी ने बताया कि शनिवार को मनीष के दोस्त का सुजीत के दोस्त के साथ गाड़ी में टक्कर होने पर विवाद हो गया था. दोनों दोस्त के मामले सुलझाने के दौरान मनीष का सुजीत के साथ झगड़ा हो गया था.

जिस दौरान दोनों ने एक दूसरे को देख लेने की धमकी दी थी. इसके अलावा वर्ष 2016 में रामनवमी के दिन भी मनीष का सुजीत के साथ झगड़ा हो गया था. बदला लेने के उद्देश्य से मनीष ने सुजीत पर फायरिंग की. इस मामले में मनीष के दो अन्य साथी फरार हैं. गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. एसएसपी ने बताया कि मनीष ने हथियार कहां से लाया है, उसके बारे में पूछताछ की जा रही है. पुलिस कई मामले में छानबीन कर रही है. मनीष पर साकची,मानगो और जुगसलाई थाना में कई केस दर्ज हैं. पूर्व में भी वह जेल जा चुका है.

posted by : pritish sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें