Jamshedpur news.
बागबेड़ा थानांतर्गत भिखारी मैदान के पास सड़क किनारे बने टीना के झोपड़ीनुमा दुकानों में अचानक से आग लगने से 10 दुकानें जल कर राख हो गयी. दुकान के जलने से दुकानदारों को लाखों रुपये का नुकसान हुआ. सभी दुकान में रखे पूरा सामान जल कर राख हो गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंची और करीब दो घंटे के प्रयास के बाद आग पर काबू पाया.घटना मंगलवार की रात करीब एक बजे की है. घटना की जानकारी मिलने के बाद बागबेड़ा पुलिस और कई दुकानदार मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में जुटे. आग लगने के सही कारण के बारे में अब तक जानकारी नहीं मिली है. इस घटना का कारण कोई असामाजिक तत्वों का हरकत बता रहे है, तो कोई बिजली का शॉर्ट सर्किट. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार भिखारी मैदान के पास सड़क किनारे लाइन से कई दुकानें बनी हुई है. मंगलवार की देर रात को सिकंदर यादव और जितेंद्र यादव का आलू-प्याज का दुकान है. रात करीब एक बजे उस दुकान में अचानक से आग लग गयी. दुकान में बोरा और आलू प्याज होने के कारण आग काफी भयावह रूप ले लिया. रात के वक्त तेज हवा चलने के कारण आग की लपटें काफी तेजी से बढ़ी और अगल-बगल के दुकानों में फैल गयी. आगजनी की सूचना मिलने के बाद बागबेड़ा थाना की पुलिस सबसे पहले मौके पर पहुंची और दमकल केंद्र को फोन कर मौके पर बुलाया. वहीं आगजनी की सूचना मिलने के बाद आसपास के लोग और दुकानदार भी मौके पर पहुंचे व सभी आग बुझाने में जुट गये. हालांकि दमकल के आने के बाद ही आग पर पूरी तरह से काबू पाया जा सका.विधायक और पूर्व जिला परिषद पहुंचे
आगजनी की सूचना मिलने के बाद पोटका विधायक संजीव सरदार और पूर्व जिप सदस्य किशोर यादव मौके पर पहुंचे. विधायक संजीव सरदार ने पीड़ित दुकानदारों से मिले. उन्होंने पुलिस को आगजनी के कारण के बारे में पता लगाने को कहा. वहीं विधायक ने इस आगजनी के संबंध में सीओ से फोन पर बात कर सभी दुकानदारों का पुनर्वास कराने को लेकर दिशा – निर्देश दिये.इनकी दुकानें हुई जल कर राख
साइकिल दुकानदार – कृष्णास्पेयर पार्ट्स दुकानदार – अखिलेश कुमार वर्माअंडा दुकानदार – विनोद गुप्ता
होटल – गोपाल कुमारग्लास स्टोर – राजेश प्रसाद गुप्तापंचर दुकान – नूर हसनआलू दुकान – उमेश पाठक
भूंजा दुकान – मनोज कुमारआलू दुकान – सिकंदर कुमारहोटल – राजेश कुमार
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

