जमशेदपुर. लिटिल फ्लावर स्कूल की 58वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता शनिवार को टेल्को स्थित सुमंत मूलगावकर स्टेडियम में आयोजित की गयी. इस मौके पर चीफ गेस्ट के रूप में आनंद वर्धन ( जीएम, लीगल डिपार्टमेंट, टाटा मोटर्स लिमिटेड) और विशिष्ट अतिथि जया वर्धन मौजूद थीं. प्रतियोगिता में रेड हाउस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ओवरऑल चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया. एथलेटिक चैंपियनशिप ग्रीन हाउस (लड़कियों) और ब्लू हाउस (लड़कों) ने जीती. ब्लू और येलो हाउस को संयुक्त रूप से सबसे अनुशासित हाउस के लिए समीर होरे की शील्ड मिली. इंटर हाउस ड्रिल कंपिटिशन के लिए स्टेफी सेक्वेरा मेमोरियल ट्रॉफी ग्रीन और रेड हाउस को संयुक्त रूप से दिया गया. प्रतियोगिता के चार आउस के छात्रों ने शानदार मार्च पास्ट किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

