Jamshedpur News :
कांग्रेस पार्टी के वरीय नेता रमेश पांडेय ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को एक्स पर पोस्ट कर चाईबासा में आदिवासियों पर किये गये लाठीचार्ज की कड़े शब्दों में निंदा की है. उन्होंने कहा कि इस आंदोलन को चाईबासा का जिला प्रशासन बातचीत से भी सुलझा सकता था. आदिवासियों पर लाठीचार्ज प्रशासनिक अक्षमता का परिणाम है. रमेश पांडेय ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से चाईबासा लाठीचार्ज की न्यायिक जांच कराने एवं सभी गिरफ्तार आंदोलनकारियों को रिहा कर अबुआ सरकार का संदेश देने का आग्रह किया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

