जमशेदपुर. एलबीएसएम कॉलेज की ओर से गुरुवार को जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में कोल्हान यूनिवर्सिटी इंटर कॉलेज वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. पुरुष वर्ग में को-ऑपरेटिव कॉलेज की टीम चैंपियन बनी. वहीं, करीम सिटी कॉलेज की टीम उपविजेता रही. महिला वर्ग के फाइनल में ग्रेजुएट कॉलेज की टीम ने करीम सिटी को हराकर चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया. टूर्नामेंट में एलबीएसएम कॉलेज, को-ऑपरेटिव कॉलेज, करीम सिटी कॉलेज, ग्रेजुएट कॉलेज फॉर वीमेंस, मिस केएमपीएम की टीम ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में टाटा स्टील स्पोर्ट्स के हेड हेमंत गुप्ता, प्राचार्य अशोक कुमार झा, अंतरराष्ट्रीय हैंडबॉल कोच हसन इमाम मलिक, विश्वविद्यालय के सीडीसी डॉ आरके चौधरी, प्रभात कुमार, डॉ एके रवानी, पिनाकी गुप्ता, कृपाल सिंह, डॉ अमर सिंह, डॉ विजय कुमार पीयूष, मो रेयाज, वीणा प्रियदर्शनी व अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

