Jamshedpur News :
गुरु नानक देव के 556वें प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में साकची गुरुद्वारा साहिब में 5, 6 और 7 नवंबर को कीर्तन दरबार आयोजित होगा. इसमें दरबार साहिब, अमृतसर के हजूरी रागी भाई सरबजीत सिंह सुचेतगढ़ सिंह सहित रागी जत्थे शिरकत करेंगे. शुक्रवार को गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, साकची में प्रधान निशान सिंह ने परमजीत सिंह काले, सतपाल सिंह राजू, अजायब सिंह, प्रितपाल सिंह समेत अन्य की उपस्थिति में कीर्तन दरबार के पोस्टर का विमोचन किया. मौके पर बताया गया कि 5 नवंबर की सुबह अखंड पाठ साहिब की समाप्ति होगी. इसके उपरांत तीनों दिनों तक प्रातः और संध्या समय कीर्तन दरबार का आयोजन होगा, जिसमें भाई सरबजीत सिंह सुचेतगढ़, भाई हरप्रीत सिंह जेठूवाल, हजूरी रागी गुरुद्वारा साहिब साकची भाई नारायण सिंह अमृतसरी, मुख्य ग्रंथी भाई अमृतपाल सिंह और जत्थेदार ज्ञानी जरनैल सिंह सहित अन्य रागी जत्थे कीर्तन सेवा निभायेंगे. संध्या में भाई नारायण सिंह अमृतसरी एवं साकची गुरुद्वारा के मुख्य ग्रंथी भाई अमृतपाल सिंह विशेष कीर्तन करेंगे.यह आयोजन स्त्री सत्संग सभा, साकची, सुखमणि साहिब कीर्तनी जत्था और सिख नौजवान सभा के सहयोग से किया जा रहा है. आयोजन समिति ने बताया कि लंगर सेवा प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक चलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

