20.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jamshedpur news. जेम्को में बाबा दीप सिंह का शहीदी दिवस पर कीर्तन दरबार सजा

गुरुद्वारा में आज अकाली दल जमशेदपुर द्वारा कराया जायेगा अमृत संचार

Jamshedpur news.

आजाद बस्ती की सिख नौजवान सभा ने जेम्को मैदान में बाबा दीप सिंह का शहीदी दिवस का आयोजन किया. दो दिवसीय इस समारोह में बड़ी संख्या में संगत ने पहुंच कर अपनी उपस्थिति दर्ज करायी. कथावाचक पिंदरपाल सिंह ने ने संगत को निहाल किया. समारोह के पहले गुरुद्वारा साहिब से शोभायात्रा निकाली गयी, जो सजे पंडाल तक पहुंची. उसके बाद हजूरी रागी भाई जसवीर सिंह ने संगत को कीर्तन से जोड़ा, उसके उपरांत कथावाचक ज्ञानी पिंदरपाल सिंह ने अपने विचारों के साथ संगत को निहाल किया, साथ ही गुरजंत सिंह कविश्री जत्था ने समूह संगत को गुरु की वाणी से जोड़ा उसके उपरांत अरदास हुई और गुरु का अटूट लंगर संगत के बीच वितरित हुआ. रविवार को समारोह का समापन होगा. रविवार को अकाली दल जमशेदपुर द्वारा अमृत संचार आजाद बस्ती-जेम्को गुरुद्वारा में दिन के डेढ़ बजे से किया जायेगा. जेम्को गुरुद्वारा के प्रधान सरदुल सिंह ने बताया कि रविवार को भी इसी तरह दीवान सजाया जाएगा, जिसका समापन रात को होगा. समारोह में प्रधान सरदार भगवान सिंह के अलावा शरणजीत सिंह, करनदीप सिंह, जरनैल सिंह, बलदेव सिंह, जोरावर सिंह, अवतार सिंह, बलविंदर सिंह समेत काफी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें