जमशेदपुर. किंडर वैली स्कूल, मागनो की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता बुधवार को जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित की गयी. प्रतियोगिता के दौरान स्कूल बच्चों ने शानदार मार्च पास्ट व मनमोहक ड्रील प्रस्तुत करने हुए सबों का मनमोह लिया. खेलकूद के दौरान बच्चों के लिए 100 मीटर दौड़, बोरा रेस, स्पून एंड मार्बल रेस, रिले व अन्य स्पर्धाओं का आयोजन हुआ. प्रतियोगिता के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में जेएच तारापोर स्कूल खेल विभाग के प्रमुख व पूर्व राष्ट्रीय एथलीट वी अरुण कुमार मौजूद थे. मौके पर उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल से अनुशासन का विकास होता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

