जमशेदपुर. केरला पब्लिक स्कूल, कदमा की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार को जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में किया गया. प्रतियोगिता के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी, अंतरराष्ट्रीय हैंडबॉल कोच हसन इमाम मलिक, पूर्व अंतरराष्ट्रीय हैंडबॉल खिलाड़ी फिरोज खान, केपीएस स्कूल निदेशक शरत चंद्रन नायर, अध्यक्ष मनोरमा नायर, शैक्षणिक निदेशक लक्ष्मी आर, प्राचार्या शर्मिला मुखर्जी, अलामेलु रविशंकर, संगीता सामंत व अन्य लोग मौजूद थे. प्रतियोगिता में प्रास्पेरटी हाउस की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ओवरऑल चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया. प्रतियोगिता के दौरान विभिन्न कक्षाओं के छात्रों ने शानदार ड्रील प्रस्तुत करते हुए सबों का मनमोह लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

