Karam Mahotsav: जमशेदपुर-कुड़मी सेना राष्ट्रीय कमेटी की ओर से रविवार को बिष्टुपुर स्थित गोपाल मैदान में करम महोत्सव का आयोजन होगा. इसमें कोल्हान समेत झारखंड, बंगाल और ओडिशा के कलाकार झूमर गीत-संगीत से समां बांधेंगे. करम राजा के स्वागत में पश्चिम बंगाल के झाड़ग्राम की पीहू रानी महतो और उनकी टीम झूमर गीत-संगीत प्रस्तुत करेगी. मौके पर बतौर अतिथि सांसद विद्युतवरण महतो और डुमरी के विधायक जयराम महतो शामिल होंगे. बिहार से विधायक श्रवण कुमार, पश्चिम बंगाल के विधायक श्रीकांत महतो एवं जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय मौजूद रहेंगे. यह जानकारी शनिवार को कुड़मी सेना राष्ट्रीय कमेटी के शैलेंद्र महतो ने दी.
फलदार पौधे देकर अतिथियों का होगा स्वागत
कुड़मी सेना राष्ट्रीय कमेटी के शैलेंद्र महतो ने बताया कि करम महोत्सव में आने वाले अतिथियों को फलदार पौधा देकर स्वागत किया जाएगा. इस दौरान प्रकृति को बचाने का संकल्प भी लिया जाएगा. करम महोत्सव का शुभारंभ अपराह्न 3 बजे से होगा. कार्यक्रम को सफल बनाने में संगठन के प्रोबीर महतो, विजय महतो, सूरज महतो, अजय महतो, विष्णुदेव महतो, मनोज महतो, रमेश महतो, रोहित महतो, देव महतो आदि दे रहे हैं.
समाज का नेतृत्व करने वाले कुड़मी रत्न से होंगे सम्मानित
संगठन के प्रदेश अध्यक्ष विशाल महतो ने बताया कि करम महोत्सव में चार राजनेताओं को समाज का कुशल नेतृत्व देने के लिए कुड़मी रत्न से सम्मानित किया जाएगा. कुड़मी सेना संगठन की ओर से सांसद विद्युतवरण महतो, डुमरी विधायक जयराम महतो, बिहार के विधायक श्रवण कुमार और पश्चिम बंगाल के विधायक श्रीकांत महतो को कुड़मी रत्न से सम्मानित किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: झारखंड के पूर्व मंत्री एनोस एक्का और पत्नी मेनन एक्का को 7-7 साल की सजा, 1-1 लाख का जुर्माना, अन्य 8 को 5-5 साल कैद

