जमशेदपुर. डीबीएमएस कदमा हाई स्कूल में चल रही 11वीं ज्योति इंटर स्कूल वॉलीबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन हाई स्कूल बालक व बालिका वर्ग का फाइनल मैच खेला गया. बालिका वर्ग के फाइनल में डीबीएमएस इंग्लिश की टीम ने लोयोला स्कूल बिष्टुपुर को हराकर खिताब जीत लिया है. डीबीएमएस कदमा हाई स्कूल की टीम तीसरे स्थान पर रही. हाई स्कूल बालक वर्ग के फाइनल में मेजबान डीबीएमएस कदमा हाई स्कूल की टीम ने केपीएस गम्हरिया को मात देकर चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया. मंगलवार को प्लस टू बालक वर्ग का फाइनल मैच केपीएस गम्हरिया व केपीएस बर्मामाइंस के बीच खेला जायेगा. वहीं, तीसरे स्थान के लिए डीबीएमएस कदमा हाई स्कूल व सीपीएस आदित्यपुर की टीम आमने-सामने होगी. पुरस्कार वितरण समारोह मंगलवार को दोपहर एक बजे से आयोजित किया जायेगा. पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि लोयोला स्कूल के प्राचार्य फादर विनोद फर्नांडिस होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

