जमशेदपुर. डीबीएमएस कदमा हाई स्कूल की मेजबानी में रविवार से ज्योति इंटर स्कूल वॉलीबॉल प्रतियोगिता की शुरुआत हुई. पहले दिन बालिका व हाई स्कूल बालक वर्ग के मुकाबले खेले गये. बालिका वर्ग में लोयोला बिष्टुपुर, डीबीएमएस कदमा, डीबीएमएस इंग्लिश व लोयोला टेल्को स्कूल की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में पहुंच गयी है. सोमवार को सेमीफाइनल में लोयोला बिष्टुपुर का सामना डीबीएमएस कदमा से होगा. दूसरे सेमीफाइनल में डीबीएमएस इंग्लिश व लोयोला टेल्को की टीम आमने-सामनो होगी. वहीं, बालक हाई स्कूल वर्ग में केपीएस मानगो, डीबीएमएस कदमा, केपीएस गम्हरिया, सेंट रीज इंग्लिश, तारापोर एग्रिको, दयानंद पब्लिक स्कूल, केपीएस बर्मामाइंस और लोयोला टेल्को की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बनायी. सोमवार को बालक वर्ग के क्वार्टर फाइनल मैच खेले जायेगे. मैच के दौरान डीबीएमएस खेल विभाग की प्रमुख सुप्रभा पंडा, राकेश महतो, चीफ कुमार, रेणु मुंडा मौजूद थी. पूर्वी सिंहभूम जिला वॉलीबॉल एसोसिएशन के रेफरी प्रतियोगिता के सफल संचालन में अपना योगदान दे रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

